
श्री सार्दुल सिंहजी रोवाडा दाता मंदिर, सियाणा — 7वां वार्षिकोत्सव भव्य रूप से संपन्न
जालौर (दलपतसिंह भायल) निकटवर्ती सियाणा स्थित श्री सार्दुल सिंहजी रोवाडा दाता मंदिर में 7वें वार्षिकोत्सव मेले का भव्य आयोजन धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में दूर-दराज़ से हजारों भक्तों ने पहुंचकर दाता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
02 दिसंबर की रात्रि — भजन संध्या एवं प्रसादी
पहले दिन रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों और नृत्य के साथ भक्तों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों द्वारा विशेष प्रसादी की व्यवस्था भी की गई।
03 दिसंबर — महाप्रसादी एवं विशाल दर्शन
दूसरे दिन प्रातः काल महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी और लगभग घंटेभर तक दर्शनार्थियों का क्रम चलता रहा। परिसर “जय दाता री सा” के जयकारों से गूंजता रहा।
गणमान्य अतिथियों का स्वागत
मंदिर समिति द्वारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री प्रदीप सिंहजी चौहान का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। उन्हें साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने दाता की आरती की।
विशेष अनुष्ठान — दांतों के सुरमा का भोग
वार्षिकोत्सव की शुरुआत दाता को दांतों के सुरमा का भोग लगाकर की गई। मंदिर परिसर और पंडाल को आकर्षक फूल-मालाओं से सजाया गया, जिसने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
भक्तों की आस्था और अपार भीड़
सियाणा सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु मेले में पहुंचे। पंडाल में सुंदर स्वागत व्यवस्था की गई और आने वाले गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प-साफा से सम्मान किया गया।
रोवाडा दाता को 36 कौम के देवता और वीरों के वीर के रूप में माना जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना पर दाता भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
ट्रस्ट मंडल का विशेष सहयोग
मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने मिलकर मेले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने दाता के दरबार में दर्शन कर अपने परिवार, समाज और जीवन की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।