
चहुंओर सफलता का मार्ग प्रशस्त करता कोन ब्लॉक बना फिर श्रेष्ठ
बीईओ विश्वजीत कुमार के कुशल नेतृत्व की हो रही खूब चर्चा।
सोनभद्र । कहते हैं न जहां चाह है वहां राह है। कोई भी कार्य कठिन नहीं शर्त ये है कि नेतृत्वकर्ता कुशल हो। इसी बात को साकार कर रहा है दुरूह क्षेत्र का ब्लॉक कोन जहां शिक्षा विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में पुनः प्रथम स्थान हासिल किया है।विदित हो कि प्रत्येक माह जिले द्वारा अनेक प्राथमिक कार्यों को लेकर डेटा के अनुरूप रैंकिंग जारी की जाती है जिसमें लगातार कोन ब्लॉक प्रथम स्थान हासिल किया हुआ है। अध्यापकों की कमी से जूझते हुए भी लगातार श्रेष्ठ साबित करना अपने आप में ये दर्शाता है कि यहां के अध्यापक अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। जहां एक ओर अध्यापकों के अतुलनीय कार्यों की प्रशंसा हो रही है वहीं दूसरी ओर बीईओ विश्वजीत कुमार के कुशल प्रशासनिक निर्णय एवं तेज तर्रार कार्यशैली की भी खूब चर्चा हो रही है। नाम न छापने के शर्त पर कई अध्यापकों ने बताया कि जब से विश्वजीत कुमार कोन ब्लॉक में आए हैं तबसे एक अलग माहौल कायम हुआ है इसी का नतीजा है कि प्रत्येक माह कोन ब्लॉक श्रेष्ठ बना हुआ है। वही इस पूरे सफलता का श्रेय विश्वजीत कुमार ने अपने कर्मठ अध्यापकों को दिया है।
इस रैंकिंग में राबर्ट्सगंज दूसरे एवं नगवां तीसरे स्थान पर है।