logo

कोयल नहर में गए जमीन के मुआवजा हेतु बरबाडीह में लगाया गया है शिविर।

कोयल नहर में गए जमीन के मुआवजा हेतु बरबाडीह में लगाया गया है शिविर।

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार

गुरुआ (गया जी) : बहुत लंबे अरसे से पड़े कोयल नहर परियोजना में गए किसानों के जमीन के मुआवजा की राशि देने का पहल नहर विभाग की शुरू अब होगा किसानों का सपना साकार।इसके लिए सरकार ने मुआवजा देने के लिए शिविर लगाकर किसानों का जमीन का कागजात जमाकरकार कर्मचारियों द्वारा एल पी सी बनाने का काम चालू कर दिया गया है। जिन किसानों का जमीन नहर विभाग में गया है वैसे किसान अपने पूरा कागजात लेकर बरबाडीह तालाब के बगल में सामुदायिक भवन में कर्मचारी सतपाल और अन्य कर्मचारियों को कागज उपलब्ध कराकर अपने मुआवजा के राशि को सुनिश्चित करे।राजस्व कर्मचारी सतपाल जी से पूछे जाने पर बताए कि यहां पर अभी दो दिनों तक शिविर लगेगा और मौजा कसला ,आरसी,रघुनाथ खाप, एरुर, पिरवाँ,नवाबचक गांव के लोग शिविर में अपना कागजात जमा कर सकते है।

272
14346 views