फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर सन्नी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ हरिद्वार पहुंच चुके है।
फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर सन्नी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ हरिद्वार पहुंच चुके है। अस्थि विसर्जन का यह कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया है। दोनों भाईयों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। हालांकि वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। स्थानीय मीडिया अस्थि विसर्जन कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए टकटकी लगाए इंतजार करता रहा। लेकिन देर शाम तक दोनों भाई वीआईपी घाट पर नही पहुंचे,, और वहां धर्मेंद्र के सभी चाहने वाले मायूस होकर और उनका सुबह से इंतजार करते हुए वापिस चले गए उनके ना आने के चलते।। मगर धर्मेंद्र जी के दोनों बेटों को जब पता लगा था कि उनके पिता जी के चाहने वाले लोग उनके लिए सुबह से उनका इंतजार कर रहे है उनके अस्थियों के अंतिम दर्शन करने के लिए,, तब यह निर्णय उन्होंने लिया था कि वह नहीं आए थे।।मगर वह आज दोनों भाई हरिद्वार पहुंच चुके है और किसी को भी पता न लगे इसलिए सब कुछ गोपनीय रखा गया है।।