logo

शासकीय सान्दीपनि टैगोर उ.मा. विद्यालय सान्दीपनि टैगोर उ.मा. बनखेड़ी में किया गीता जयंती महोत्सव का आयोजन

शासकीय सान्दीपनि टैगोर उ.मा. विद्यालय बनखेड़ी में मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार और संस्कृत भारती, मध्य भारत,जनपद (जिला)- नर्मदापुरम,बनखेड़ी इकाई और सान्दीपनि विद्यालय, बनखेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य वक्ता पं. श्री प्रदीप जी पचौरी,धर्मेन्द्र शर्मा पत्रकार,पं. अंशुल भार्गव शिक्षक, मकरन सिंह कुशवाहा ,शिक्षक रीतेश कुशवाहा उमंग समन्वयक ने बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता के विषय में जानकारी दी।इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित रहे।बच्चों के बीच प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें उन्होंने आनंद के साथ भाग लिया।बच्चों को पत्रकार श्री धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा सामाजिक संस्था सर्वोदय से पुरूस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में शा. कन्या उ.मा. विद्यालय की छात्राओं ने भी सहभागिता की। विद्यालय परिवार की ओर से प्रश्नमाला के सहभागी बच्चों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भारती के विकासखंड संयोजक नीरज कुमार पचौरी ने किया और संस्कृत भारती की पत्राचार द्वारा संस्कृत संभाषण योजना (संस्कृत में वार्तालाप करना सीखना) की जानकारी भी दी,जिसमें मात्र 300/- के शुल्क में घर बैठे संस्कृत की उपाधियाँ और ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।कार्यक्रम में विद्यालय के उच्च माध्यमिक विभाग की शिक्षिकाएं श्रीमति सुनीता मालवीय,श्रीमति अनीता खरे,श्रीमति पूजा पटेल और सुश्री वर्षा मेहर उपस्थित रही और सभी ने सहयोग और बच्चों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था शिक्षक श्री झलकन सिंह पटेल, श्री संदीप यादव, श्री नीरज आरसे एवं श्री मुकेश कुशवाहा आदि ने की।कार्यक्रम के लिए पूर्व तैयारी में विद्यालय कर्मचारी अशोक वर्मा, प्रमेन्द्र रघुवंशी,राजू धुर्वे और करन सिंह आदि ने सहयोग किया।विद्यालय प्राचार्य श्री जे.पी. मेहर ने सभी शिक्षकों और बच्चों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं और बधाईयाँ दीं।

10
1144 views