logo

माँ शारदा टेकरी पर ‘लाखों कि लूट-लीला’ जिम्मेदार गायब, घटिया निर्माण से उठे सवाल

डिंडौरी -- नगर के वार्ड क्रमांक-1 स्थित माँ शारदा टेकरी में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा लाखों का निर्माण कार्य इन दिनों सवालों के घेरे में है। परियोजना जितनी ‘कागज़ों पर मजबूत’ दिखाई देती है, ज़मीन पर उसका उतना ही ‘खस्ता हाल’ चेहरा सामने आ रहा है। सबसे बड़ी बात—निर्माण स्थल पर जिम्मेदारों की पूरी फौज नदारद!स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब हमारे प्रतिनिधि स्थल पर पहुँचे, तो हालात देखकर किसी को भी लग सकता था कि यह कोई सरकारी परियोजना नहीं, बल्कि “मनमानी का ओपन थिएटर”चल रहा है। मौके पर न सूचना पटल, न रकम का विवरण, न कार्य अवधि का ज़िक्र, और न ही कोई अधिकारी। ठेकेदार या उसका कोई सक्षम कर्मचारी भी मौजूद नहीं था जो जानकारी दे सके। उपयंत्री साहब तो जिला मुख्यालय से बाहर ही ‘आराम फरमा’ रहे थे, मानो यहाँ कोई निर्माण कार्यक्रम नहीं बल्की कोई खेल चल रहा हो।

नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ --निर्माण में गुणवत्ता की बात तो जैसे मज़ाक बनकर रह गई है।जगह-जगह मिट्टी-धूल मिक्स गिट्टी,फर्श के लिए 10 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया,और जाल बिछाने में खुली फाइल जैसी लापरवाही साफ दिख रही है।ऐसे निर्माण की उम्र कुछ साल नहीं, बल्कि शायद मौसम का पहला झोंका ही तय करेगा। नगरवासी आशंका जता रहे हैं कि यह निर्माण जल्द ही जमींदोज होने की स्थिति में पहुँच जाएगा और फिर शुरू होगा वही पुराना सरकारी खेल—मरम्मत पर मरहम, और मरम्मत में नया खर्च।

जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो --स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विकास नहीं, बल्कि ‘विकास के नाम पर विकृति’ है। प्रशासन यदि समय पर संज्ञान नहीं लेता, तो यह घपला आने वाले समय में बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।

इनका कहना है --

कलेक्टर डिंडोरी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग डिंडोरी और हमारे निकाय के उपयंत्री संग मैंने भी मौक़े का निरिक्षण किया, जहाँ व्यापक स्तर पर खामियाँ नजर आई। मौक़े पर रेत के साथ डस्ट का प्रयोग और मिट्टी मिक्स गिट्टी का इस्तेमाल किया जाना भी सामने आया। इसके अलावा मौक़े पर निर्माण कार्य से सम्बंधित कोई दास्तावेज भी नहीं थे। इसी बीच हमने निर्माण कि बागडोर देख रहे इंजीनियर से उनके फोन पर संपर्क किया तो वह जिले से बाहर थे। बाकी आगे कि कार्यवाही कर जांच रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कि जायेगी।

अमित तिवारी ( मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद डिंडोरी )

73
1987 views