logo

*साहू समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न* *छिंदवाड़ा* : जिला साहू सभा छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर्मा लॉन, साहू समाज मंगल भवन, स

*साहू समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न*

*छिंदवाड़ा* : जिला साहू सभा छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर्मा लॉन, साहू समाज मंगल भवन, सिवनी रोड, छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू रहे।
संगठन जिला महासचिव हरीश चुन्नीलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की शुरुआत मां कर्मा की पूजन एवं आरती के साथ की गई। मुख्य अतिथि सांसद श्री द्वारा सामाजिक भवन के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात मंच पर उन्हें शाल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर भव्य सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में वार्षिक आय–व्यय पत्रक संतोष साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया , जिले की पाँचों विधानसभा से आए बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।

जिला साहू सभा द्वारा कार्यकारिणी विस्तार, पदाधिकारी मनोनयन पत्र एवं समाज सुधार अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिवारों तथा उच्च शिक्षा में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान सांसद श्री के करकमलों से किया गया।
अपने उद्बोधन में सांसद श्री ने सामाजिक भवन के सौंदर्यीकरण की सराहना की और सामाजिक एकता, संस्कृति एवं विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। मंच से उन्होंने जिले की पाँचों विधानसभा में सामाजिक भवनों हेतु सांसद निधि से ₹10-10 लाख रुपए उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसका उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

कार्यक्रम का समापन स्वरुचि भोज के साथ हुआ तथा आयोजक परिवार ने सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से नरेंद्र साहू कलीराम साहू , दुर्गा साहू , नरबदा साहू ,गणेश साहू, सुनील साहू , मोहित साहू , संतोष साहू, अशोक साहू, मोहन साहू सारना , राहुल साहू, रश्मि साहू, नीतू साहू, , शारदा साहू , अंकिता साहू , रानी साहू , हनी साहू , गोपाल साहू , पूनम साहू, सुभाष साहू , आलोक साहू , बलराम साहू , अशोक मोलू साहू , पवन साहू , लखन साहू चौरई, विनोद साहू रितेश साहू अमरवाड़ा , हरीश साहू बटका, रजत साहू सारना , मोहन साहू , अशोक साहू गांगी वाडा , छगन साहू परासिया, रविशंकर साहू, पिंटू साहू दमुआ, सतीश साहू जुन्नादेव, रमेश साहू कामता साहू देलाखारी , गोपाल साहू , गौरव साहू तामिया, राजेश साहू चावलपानी, द्वारका साहू सावरी, हेमराज साहू खमरा, सुरेश साहू बादगाब, तंतु साहू बांका नागनपुर आदि ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया

6
221 views