
डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भारत पेंशनर्स न्यूज़ का 25 वां एपीसोड की प्रस्तुति
गोरखपुर। भारत वर्ष के पेंशनरों के स्नेह को आत्मसात करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, गोरखपुर द्वारा रविवार को "भारत पेंशनर्स न्यूज़" का 25 वां एपीसोड प्रस्तुत किया गया। भारत पेंशनर्स समाज,नई दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमिय रमण जी के अथक प्रयास से पेंशनरों के हित में भारत सरकार / रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी सर्कुलरों के आधार पर नई-नई बातों का मंथन कर भारत पेंशनर्स समाज के प्लेटफार्म से पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, गोरखपुर के सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री भानु प्रकाश नारायण द्वारा प्रत्येक रविवार को यूट्यूबके माध्यम से हिन्दी एवं अंग्रेजी में श्री रमण जी के शब्दों में प्रसारित करना पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री डी.एम. त्रिपाठी एवं महासचिव (संगठन) श्री सुभाष चंद्र चौधरी ने सभी पेंशनरों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रेम, स्नेह बरसाते हुए अधिक से अधिक लोगों तक इसे पहुंचाने में मदद करें ताकि पेंशनर अपने अधिकारों को जान सकें,समझ सकें। अपने ग्रुप में शेयर करें। सब्सक्राइब करें,लाईक करें। कमेंट अवश्य करें ताकि और सुधार लाया जा सके।