logo

*वकील से दुर्व्यवहार करने पर SHO सस्पेंड, एक साथ पूरा थाना लाइन हाज़िर, सभी को पुनः ट्रेनिंग देने का कोर्ट ने दिया आदेश* mohd Waseem aima media

*वकील से दुर्व्यवहार करने पर SHO सस्पेंड, एक साथ पूरा थाना लाइन हाज़िर, सभी को पुनः ट्रेनिंग देने का कोर्ट ने दिया आदेश*

जोधपुर वकील दुर्व्यवहार केस में हाईकोर्ट का कड़ा रुख सामने आया है। वीडियो देखने के बाद कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाते हुए SHO को तुरंत सस्पेंड करने और पूरे मामले की जांच IPS रैंक के अधिकारी से कराने के निर्देश दिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाए ताकि जनता से कैसे बात करनी है यह समझ सकें। कमिश्नर ने कोर्ट में बताया कि SHO के साथ अन्य दोषियों को भी थाने से हटाया जा रहा है। हाईकोर्ट ने एक सप्ताह में पूरी जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

0
0 views