महिला पेक्षमहिला पैक्स अध्यक्ष गबन के आरोप में गिरफ्तार
दरभंगा :- मनीगाछी। प्रखंड क्षेत्र के माउंबेहट पंचायत के पैक्स अध्यक्ष साजन खानम उर्फ साजो
महिला पैक्स अध्यक्ष गबन के आरोप में गिरफ्तार
दरभंगा :- मनीगाछी। प्रखंड क्षेत्र के माउंबेहट पंचायत के पैक्स अध्यक्ष साजन खानम उर्फ साजो खानम को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इनके विरुद्ध 19 लाख 63 हजार 462 रूपए सरकारी राशि के गबन के आरोप में तत्कालीन बीसीईओ विनोद कुमार द्वारा विगत 9 अगस्त को मामला दर्ज करवाया गया था।बीसीईओ ने इन्हें शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करवाने के लिए कहा था, लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद सीएमआर जमा नही किया गया। इस मामले में इनके विरुद्ध गबन का प्राथमिकी दर्ज किया गया। इनके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया था। गिरफ्तारी के डर से साजो खानम फरार चल रही थीं। वही मंगलवार को इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
#Darbhangapolice #NDABIHAR #NitishKumar #manigachi #BiharNews