logo

शादी के अवसर पर किया गया ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, जुटी सैकड़ों की भीड़,कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां


देवरी: देवरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले नावाबान में शादी के अवसर पर शनिवार की देर रात दो अलग-अलग जगहों पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी भीड़ जुटी. बताया जाता है कि करीब 700 से 800 लोग नाच को देखने के लिए जमा हुए जहां पर कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और ना ही लोगों ने मास्क लगाया. बताया जाता है कि गांव में एक लड़की की शादी थी इसी अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था और खास बात यह है कि इसकी भनक पुलिस को लगी भी नहीं. रात भर ऑर्केस्ट्रा चलता रहा.

लोगों ने यह भी बताया कि इस गांव में दो अलग-अलग जगहों पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया ताकि भीड़ दो जगह बट जाए बावजूद दोनों जगहों पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए और रात भर अठखेलियां चलती रही और देवरी पुलिस सोती रही.

3
14661 views