logo

महेश्वर विधानसभा-183 के 20 बीएलओ ने शत प्रतिशत किया डिजिटाइजेशन कार्य

ईआरओ पूर्वा मण्डलोई ने सभी बीएलओ को सम्मानित किया

खरगोन। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर के अंतर्गत आने वाले सेक्टर क्रमांक 12 एवं 13 के बीएलओ ने तहसील में एक नया मानक स्थापित किया है। दोनों सेक्टरों के सभी 20 बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए गए और इन फॉर्मों को मतदाताओं से त्रुटि रहित भरवाकर समय पर प्राप्त किये । समस्त बीएलओ ने शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर एक अनोखी उपलब्धि दर्ज की।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूर्वा मंडलोई ने दोनों सेक्टर के 20 बीएलओ के दल को सम्मानित किया। इससे पूर्व संकुल प्राचार्य आशा पाटीदार द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूर्वा मंडलोई का पुष्प हार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कैलाश सस्त्या, नायब तहसीलदार वरुण उपाध्याय, निर्वाचन बीएलओ सुपरवाइजर संजय पटेल, निर्वाचन सेक्टर अधिकारी अर्जुनसिंह चौयल, डॉ. बी.एल. पटेल, मास्टर ट्रेनर महेश कुमार पाटीदार, गब्बरसिंह परमार, प्रियंका चौहान, विमल कानूनगो, रिंकी मकवाने, संतोष एक्कल उपस्थित रहे। इस दौरान कन्या स्कूल धरगांव प्रभारी प्राचार्य सुरेश पाटीदार ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

8
246 views