logo

पटवारी (लेखपाल) रिश्वत लेता धरा गया।


हरियाणा, हांसी, काम के बदले रिश्वत लेता पटवारी रेड हैंडिड गिरफ्तार। जिला हिसार के ऐंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हांसी में पटवारी अजीत सिंह के निजी सहायक गोविंद को पांच हज़ार की रिश्वत के साथ दबोचा। जानकारी के अनुसार ए.सी.बी.के निरीक्षक सतपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा जिसके ड्यूटी मैजिस्ट्रेट उपमंडलधीश हांसी राजेश कोथ थे।
पटवारी अजीत सिंह के कैबिन पर छापा मारा और पांच पांच सौ के दस वो नोट जो छापामार टीम ने लाल रंग लगाकर शिकायत कर्ता गांव भाटला के जोगिन्दर सिंह पुत्र औमप्रकाश को दिये थे ताकि पटवारी ने जोगिंदर सिंह से जमीन के बंटवारे के काम और नक्शा बनाने के बदले रिश्वत के तौर पर मांगे थे। जैसे ही जोगिंदर सिंह ने पटवारी के सहायक गोविंद को रिश्वत की रकम थमायी कि ए.सी.बी. की छापामार टीम ने आगे बढकर गोविंद को रैड हैंडिड पकङ लिया व पटवारी अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाई हेतू अपने साथ हिसार ले गयी।

0
0 views