logo

दिन में डकैती — 20 दिन बीत जाने के बावजूद अपराधि खुले आम।








दिनांक 10/11/2025 को दोपहर तीन बजे के आसपास कोलकाता के पंचसायर थाने के नयाबाद स्थित उजान अपार्टमेंट के दूसरी मंज़िल के फ्लैट नंबर 2A में भयानक डकैती की घटना घटित होती है। 15 से 20 लोगों का एक डकैत दल, पिस्तौल, लोहे की रॉड, चाकू, बड़े प्रकार के लोहे के हैमर सहित, लोहे के गेट और लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुस जाता है और कमरे में मौजूद फर्नीचर, अलमारी, टीवी आदि को तोड़फोड़ किया जाता है तथा 11 तोला सोना, 10 तोला चांदी के आभूषण सहित नकद ₹1,55,720, मोबाइल, लैपटॉप और घर के कुछ आवश्यक कागज़-पत्र लेकर फरार हो जाता है। घर के सदस्यों की पिटाई और चीख-पुकार सुनकर फ्लैट के निवासी पंचसायर थाने में फोन करते हैं, लेकिन उस समय पुलिस का कोई पता नहीं मिलता। घर के मालिक संजय दास की एफआईआर के आधार पर एक केस दर्ज किया गया है। संजय दास महोदय ‘एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ संगठन के पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष हैं। घटना के समय वह एक विशेष कार्य के लिए कोर्ट गए हुए थे। वहां से वापस घर आने पर इस घटना को देखकर वह भयभीत हो जाते हैं। संजय बाबू ने बताया कि, “अपराधी दिन-रात फ्लैट के आस-पास घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है और पंचसायर थाने के ओसी मेरे साथ असहयोग कर रहे हैं।”

81
1786 views