logo

*ग्रामीण विकास समिति रजहारा पंडवा के कमेटी हुआ विस्तार, सर्वसम्मति से अशोक चौहान बने अध्यक्ष*

*ग्रामीण विकास समिति रजहारा पंडवा के कमेटी हुआ विस्तार, सर्वसम्मति से अशोक चौहान बने अध्यक्ष*

प्रतिनिधि नावा बाजार- रजहारा कोठी में कोल माइंस को लेकर पंडवा एवं रजहारा के सैकड़ों ग्रामीणों की बैठक नावा बाजार जिला परिषद प्रतिनिधि राजबली महरा के अध्यक्षता में किया गया, बैठक में निम्नलिखित लोगों ने अपना-अपना हस्ताक्षर बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से कमिटी के नामकरण ग्रामीण विकास समिति रजहारा एवं पंडवा करते हुए कमेटी का विस्तार किया गया, वही कमेटी विस्तार में सर्वसम्मति सेअध्यक्ष अशोक चौहान उप मुखिया, राजहरा,उपाध्यक्ष संतन राउत सरदार, प्रधान महासचिव रविन्द्र चौहान उर्फ स्वामी जी,सचिव कमल कुमार पंचायत समिति प्रतिनिधि राजहरा कोठी,सुभाष कुमार मेहता पंडवा,कोषाध्यक्ष निरंजन चौहान,अंजीत प्रजापति राजहारा,मिडिया प्रभारीअखलेश चौहान,बिरेंद्र प्रजापति मुख्य संरक्षक,मनोज कुमार विश्वकर्मा, पंडवा,राजबली महरा,रामानंद पाण्डेय,सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी,पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामरेखा राम चंद्रवंशी, पूर्व प्रमुख रविन्द्र पासवान तुकबेरा, सत्येन्द्र पाण्डेय,जुगेस्वर राम पंडवा,लव कुमार मेहता पंडवा,राजू मेहता पंडवा,सच्चितानंद मेहता पत्रकार,अनुज मेहता दमारो, अशोक प्रजापति राजहरा कोठी, जितेन्द्र चौहान पांवर, सिताराम विश्वकर्मा, बिनोद सिंह पत्रकार, संतोष पाल, अश्विनी कुमार घई , अजीत चौहान राजहरा कोलयरी, सुरेन्द्र चौहान राजहरा कोठी, अवधेश चौहान राजहरा कोठी, गोपाल चौहान,दिना चौहान, अजय राम, बिनोद चौहान, रामपरीखा राम चेचन्हा,बृजनंदन कुमार मेहता,श्यामलाल चौहान, महेन्द्र चौहान के नाम शामिल है वही मुख्य सदस्य अंकित प्रजापति,आकाश चंद्रवंशी, विशाल सिंह, मिथलेश चौहान, शंकर चौहान, आंनद चौहान, बिरन चौहान राजकुमार, अजय चौहान, विजय चौहान, पंकज चौहान,पिंटु राउत,मनोज चौहान, विकास चौहान,दिपक चौहान, अनिल चौहान, मनोज प्रजापति, आदर्श साव, शिवपुजन साव, उमेश प्रजापति, पंचम प्रजापति, मिथलेश प्रजापति,ललन प्रजापति,बसंत प्रजापति, ललन विश्वकर्मा,अंगराज प्रजापति के अलावा कई मुख्य ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो

71
7011 views