logo

हरिश्चंद्र व्यास की पुण्य स्मृति पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

स्वर्गीय श्री हरिश्चंद्र व्यास की पुण्य स्मृति पर उनके परिजनों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राडावास में सबसे अधिक अंक लाने वाले दो कक्षा 10 के टॉपर छात्राओं शानू यादव एवं टीना चौधरी को10000,10000 की राशि देकर सम्मानित किया गया l प्रतिवर्ष की भांति श्री मोहनलाल व्यास, घनश्याम व्यास , सुनील व्यास, डॉक्टर सिद्धार्थ व्यास , डॉक्टर बबीता व्यास, द्वारा कक्षा 10 में मेधावी दो छात्रों को प्रतिवर्ष उक्त पुरस्कार राशि दी जा रही है। विद्यालय के रंग रोगन के लिए श्री मोहनलाल व्यास द्वारा ₹11000 की राशि भी प्रदान की गई।श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय श्री बाबूलाल जाट द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह, श्री घनश्याम मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।

43
1737 views