
होशियारपुर के ब्लाक तलवाड़ा
सरकारी विभागों के ठेका कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल पर ,
प्रवीन सोहल
आज जिला होशियारपुर हल्का दसूहा ने ब्लॉक तलवाड़ा में ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर तले सरकारी विभागों के ठेका कर्मचारियों द्वारा विभागों की निजीकरण की नीति को रद्द करने की और पक्के रोजगार की मांग को लेकर तीन दिन की हड़ताल के पहले दिन पावर कॉम और ट्रांसको कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर यूनियन पंजाब की ओर से मुकेरियां हाइडल प्रोजेक्ट तलवाड़ा में की गई एकत्रता में सर्किल प्रधान हरदेव सिंह ने संबोधन करते हुए कहा की समूह सरकारी विभागों के ठेका मुलाजिमों को विभागों में शामिल करके पक्का करने का वादा करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने करीब चार साल के कार्यकाल में ठेका मुलाजिमों को पक्का करने के सम्बन्ध में अभी तक कोई भी नीति नहीं बनाई है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से सरकारी विभागों के ठेका कर्मचारियों की कमाई की कि जा रही अंधी लूट को बंद करने के ऐलान के बाद भी ठेका कर्मचारियों को ठेका प्रणाली की चक्की में पीसने के लिए मजबूर किया हुआ है ओर सरकारी विभागों के ठेका मुलाजिमों को सरकारी विभागों में पक्का नहीं किया जा रहा है जिस से ये साफ होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी पिछली सरकारों की तरह ही आउटसोर्सड और इंलिस्टमेंट ठेका कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है
पंजाब सरकार पिछली सरकारों की तरह ही केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के तहत लोगों को सस्ती सेवाएं देने वाले समूह सरकारी विभागों का निजीकरण कर रही है निजीकरण के इस हमले के तहत समूह सरकारी विभागों में कार्यभार के तहत मंजूर की गई पक्की असामाओं का खात्मा किया जा रहा है ओर सरकारी जमीनों को बेचा जा रहा है इसी के तहत ही ठेका कर्मचारियों को इनके विभागों में पक्का नही किया जा रहा
जिसके विरोध में आज पूरे पंजाब में समूह सरकारी विभागों के ठेका कर्मचारियों द्वारा 2,3,4 दिसंबर को तीन दिन की हड़ताल करके अपने विभागों के दफ्तरों के आगे रोस प्रदर्शन करने के प्रोग्राम के तहत आज पहले दिन रोस प्रदर्शन किया जा रहा है कर्मचारियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि सरकारी विभागों के निजीकरण की नीति को रद्द किया जाए, नएं लेबर और बिजली कानूनों को रद्द किया जाए,सभी सरकारी विभागों के संभिधा कर्मचारियों को पहल ऐली तजुर्बे के आधार पर विभागों में पक्का किया जाए, कर्मचारियों को कम से कम न्यूनतम मजदूरी के कानून 1948 की 15वीं लेबर कॉन्फ्रेंस के फार्मूले के अनुसार ठेका मुलाजिमों की गुजरे योग वेतन निश्चित किया जाए ओर सेवा काल के दौरान मौत और अपाहिज होने पर एक पारिवारिक मेंबर को सरकारी नौकरी पेंशन और योग्य मुआवजा दिया जाए और ठेका मुलाजिमों को सेवा मुक्त होने के उपरांत पेंशन और गुजारा फंड दिया जाए इस समय सर्किल प्रधान हरदेव सिंह के इलावा सुनील कुमार संदीप सिंह नवजोत सिंह जनरल सेक्ट्री विक्रम जीत सिंह के द्वारा कर्मचारियों को संबोधन किया गया