logo

अमर टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक को दी जान से मारने की धमकी, पूरी घटना CCTV में कैद पीड़ित ने पुलिस को सौंपा प्रार्थना पत्र, कार्रवाई की मांग


(निर्जेश मिश्र)
पलियाकलां-खीरी। नगर की बाईपास रोड पर स्थित "अमर टूर एंड ट्रैवल्स" के संचालक अमर सिंह यादव पुत्र रामासरे यादव ने पलिया कोतवाली पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

शिकायती प्रार्थना पत्र में अमर सिंह ने बताया कि दिनांक 1 दिसम्बर 2025 को वो अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी पलिया नगर के मोहल्ला पठान प्रथम निवासी शरद अपने कुछ साथियों के साथ अचानक कार्यालय में घुस आया और बेवजह गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। अचानक हुए इस विवाद से कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

संचालक ने बताया कि पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो चुकी है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भी आक्रोश व चिंता का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे व्यापारियों की सुरक्षा बनी रहे।

10
589 views