logo

✦ विश्व हिंदू रक्षा संगठन उत्तराखंड का अभियान हुआ तेज ✦

हिंदुत्व जागरण और समाज सेवा के लिए प्रदेशभर में बढ़ रही सहभागिता
उत्तराखंड। विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने प्रदेश में हिंदू एकता, गौ-संरक्षण और सामाजिक जागरण के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। संगठन का लक्ष्य समाज को मजबूत, संगठित और संस्कारित बनाना है ताकि भारत को रामराज्य जैसा खुशहाल राष्ट्र बनाया जा सके।
प्रदेश में संगठन के मुख्य संकल्प तेजी से लोगों का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं—
✔ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प
✔ जातिवाद समाप्त कर सभी को एकजुट करना
✔ गौ-हत्या पर प्रतिबंध और गौ-संरक्षण
✔ बाल विवाह, नशा और कुप्रथाओं पर रोक
✔ गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग
✔ जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा व्यवस्था
✔ प्रत्येक जिले में गौशाला निर्माण की योजना
✔ आपदा के समय तन-मन-धन से सेवा
✔ समाज में रामराज्य जैसी व्यवस्था की स्थापना
प्रदेश महामंत्री एड. उपेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन पूरे उत्तराखंड में युवाओं, महिलाओं और समाजसेवियों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चला रहा है।
उन्होंने कहा—
“हिंदुत्व सिर्फ पहचान नहीं, जीवन पद्धति है। जब हिंदू समाज एकजुट होगा, तभी राष्ट्र मजबूत बनेगा। हर व्यक्ति को धर्म, संस्कृति और सेवा के कार्यों में आगे आना चाहिए।”
✦ संगठन से जुड़ें — धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा में अपना योगदान दें ✦
👉 वेबसाइट: https://www.vhrs.org.in
👉 संपर्क: +91 8923332330
👉 एड. उपेंद्र सिंह
प्रदेश महामंत्री, उत्तराखंड
विश्व हिंदू रक्षा संगठन

0
0 views