logo

खटखटी, कार्बी आंगलोंग ज़िला: सीआरपीएफ की 7वीं बेतार वाहिनी का स्थापना दिवस।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सातवी बेतार वाहिनी का स्थापना दिवस संपन्न।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सातवी बेतार वाहिनी का स्थापना दिवस कई कार्यक्रमो के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर एक मेले का आयोजन किया गया।वतौर मुख्य अतिथि वाहिनी के कमाण्डेंट विनय कुमार तिवारी के उपस्थिति व निर्देशानुसार श्रीमती उपासना देवी पत्नी बिनोद कन्नौजिया द्वितीय कमान अधिकारी ने इस मेले का उद्घाटन दिप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया।जिसमे मुख्यतः महिलाओ और बच्चो ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के तहत विजयी खिलाडीयो को कमाण्डेंट महोदय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर एक बडे खाने का भी आयोजन किया गया। इस पर वाहिनी के कमाण्डेंट विनय कुमार तिवारी के अलावे बिनोद कन्नौजीया द्वितीय कमान अधिकारी तथा सहायक कमाण्डेंन्ट कलीमुल्लाह चौधरी,आशुतोष कुमार, को एम कुजूर,टी मधुसूदन नायर व बल के सभी जवान उपस्थित रहे।

0
678 views