logo

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ परामर्शदाता सह एपीएस श्री उइके ने किया पारधीढाना का निरीक्षण

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ परामर्शदाता सह एपीएस श्री प्रकाश कुमार उइके बुधवार को बैतूल जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रवीण ढोलके एवं श्री आशीष कावले के साथ पारधीढाना, सोनाघाटी का भ्रमण कर यहां निवासरत लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। श्री उइके ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पारधी समुदाय के लोगों के आधार कार्ड, समग्र आईडी और अन्य वैध दस्तावेज प्राथमिकता से बनाए जाएं, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि समुदाय के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल, बिजली, रोशनी, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों के स्कूल में प्रवेश से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

दौरे के बाद वरिष्ठ परामर्शदाता श्री उइके से सर्किट हाउस में बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने भेंट की। बैठक में पारधीढाना से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि पारधीढाना क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए पहले भी एक विशेष कैंप आयोजित किया गया था। उन्होंने आधार कार्ड, समग्र आईडी और अन्य आवश्यक सेवाओं को लेकर पुनः कैंप आयोजित करने तथा प्रत्येक कैंप के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में वरिष्ठ परामर्शदाता श्री उइके ने यह भी कहा कि पारधीढाना के सभी परिवारों के मकानों का सर्वे कर डीपीआर तैयार कर आयोग को भेजा जाए। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्राथमिक स्तर पर सभी परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत किए गए सर्वे में शामिल कर लिए गए हैं। दौरे के दौरान उप संचालक कृषि श्री आनंद कुमार बड़ोनिया , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारीतथा विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

0
0 views