logo

सीनियर डिप्टी मेयर ने गांव झुंडसराय में जोहड़ के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया

एक करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
- जनहित में जोहड़ के पास एक पार्क का निर्माण भी किया जाएगा

30 नवंबर, मानेसर।

सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव ने रविवार को निगम क्षेत्र के गांव झुंडसराय में एक करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से जोहड़ व पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने एक बुजुर्ग ग्रामीण के साथ मिलकर नारियल फोड़कर शिलान्यास कार्य की नींव रखी।
जोहड़ में स्थानीय लोगों के सैर और व्यायाम के लिए ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसी के साथ जोहड़ की चारदिवारी भी की जाएगी, जिससे भविष्य में अतिक्रमण से बचाव हो सके। इस दौरान ग्रामीणों ने सीनियर डिप्टी मेयर के समक्ष गांव की अन्य मांगें भी रखी। प्रवीन यादव ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सौंदर्यीकरण के कार्यों व निगम क्षेत्र में अन्य विकास के कामों में कोई कोताही न बरती जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शिता बनाए रखें।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्र के सभी गांवों का विकास करवाया जाएगा। गांव झुंडसराय में जिस प्रकार जोहड़ व पार्क के कामों की शुरूआत हुई है, उसी प्रकार पानी, सीवर, साफ-सफाई के कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। निगम क्षेत्रवासियों को पीने का साफ पानी, सीवर, स्ट्रीट लाइट, सड़कें आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना नगर निगम का कर्तव्य है।
इस मौके पर उनके साथ पार्षद कंवरपाल, बालकिशन, मनोनीत पार्षद किरोड़ी तंवर सहित नगर निगम के अधिकारी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

1
12 views