logo

ग्राम पंचायत पालाचौरई के वार्ड नंबर 16 के कुआं की मरममत का काम नहीं किया गया जिसकी शिकायत फरबरी मेँ 181 में की गई शिकायत का निराकरण अभी तक नहीं हुआ,,,

छिंदवाड़ा जिले की सबसे बड़ी पंचायत कहीं जाने वाली ग्राम पंचायत पालाचौरई में वार्ड नंबर 16 के कुए की सफाई एवं मरम्मत का काम करने के लिए 181 में कंप्लेंट की गई थी जो कि आज तक नहीं कराया गया तथा सचिव द्वारा कॉल पर बार-बार बोला जा रहा है कि इस कंप्लेंट को काट दिया जाए यंत्री अधिकारी द्वारा भी जांच की गई परंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई निराकरण 25000 का भी हो जाने के बाद काम नहीं किया गया है।

0
50 views