
बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
(निर्जेश मिश्र)
पलियाकलां-खीरी। पलिया क्षेत्र में शाम होते ही एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत जिले के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम कबीरगंज चिरैया टोला निवासी मोनू पुत्र विनोद अपने रिश्तेदारों से मिलने सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम शान्तीनगर आया हुआ था। रिश्तेदारों के घर से वापस घर लौटते समय अचानक मोनू की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पोल से टकरा गयी।
हादसा इतना भीषण था कि मोनू के शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं, साथ ही उसका एक पैर भी टूट गया। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोनू को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर रोशनी की कमी और तेज रफ्तार ऐसे हादसों का कारण बनती है।