logo

गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन पहुँचा 97.48%,मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण लक्ष्य के बेहद करीब 5 लाख 26 हजार 200 गणना पत्रक हुए डिजिटाइज्ड

अनूपपुर, 1 दिसंबर 2025

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में 1 दिसंबर की शाम 4 बजे तक कुल 5,26,200 गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 5,39,793 है, जिसके आधार पर 97.48 प्रतिशत कार्य सफलता के साथ पूरा हो चुका है।

विधानसभा-वार प्रगति

विधानसभा अनूपपुर – 95.44% (डिजिटाइज्ड: 1,73,292)
विधानसभा कोतमा – 97.33% (डिजिटाइज्ड: 1,49,221)
विधानसभा पुष्पराजगढ़ – 99.40% (डिजिटाइज्ड: 2,03,687)

बीएलओ और उनके सहायक मतदान केंद्रों पर लगातार जुटे हुए हैं और तेजी से गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर रहे हैं। मतदाताओं से बड़ी संख्या में गणना पत्रक प्राप्त हो चुके हैं, जिससे कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।

कलेक्टर ने ऐसे मतदाताओं से अपील की है जिन्होंने अभी तक अपने गणना पत्रक बीएलओ को नहीं सौंपे हैं, वे उन्हें तत्काल उपलब्ध कराएं। इससे जिले में शेष मतदाताओं की मैपिंग एवं डिजिटाइजेशन कार्य शीघ्रता से पूरा किया जा सकेगा

6
361 views