
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में समय-सीमा का हर हाल में पालन करें- कलेक्टर श्रीमती यादव
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में समय-सीमा का हर हाल में पालन करें- कलेक्टर श्रीमती यादव
---000---
लंबित शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें
---000---
कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
आगर-मालवा, 01 दिसम्बर/नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के अविवादित और विवादित प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्धारित समय-सीमा का हर हाल में पालन हो, राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाकर, गति देकर निराकरण करें, यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिये। राजस्व विभाग की समीक्षा में प्रमुख राजस्व कार्यां में विभाग की स्थिति ठीक नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं, सभी कार्यां को गंभीरता से लें। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों को सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री आर.पी. वर्मा,एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढ़ोके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बड़बडे, प्रेम नारायण परमार सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन पर विभिन्न विभागों की लंबित शिकायतों की बिंदुवार समीक्षा कर समय-सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करें तथा जिन विभागों की ग्रेडिंग ‘डी’ है, वे अपनी कार्यप्रणाली में त्वरित सुधार लाएँ। 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से बंद करें, साथ ही प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि शिकायतों का समाधान नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप हो। भावांतर योजना, पीएम किसान, मुआवजा, एवं अन्य कृषि संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। कलेक्टर ने वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग की 50 दिवस वाली लंबित शिकायतें शीघ्रता से बंद करने, जल संसाधन विभाग को तीन दिवस के भीतर पानी से संबंधित सभी शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनता से जुड़ी प्रत्येक शिकायत महत्वपूर्ण है, विभाग सक्रिय रहकर समय-सीमा का कड़ाई से पालन करें।” कलेक्टर ने निर्देश दिए जिन विभागों की जनआकांक्षा पोर्टल पर टीएल मार्क हो रही हैं, वे तत्काल पोर्टल पर रिप्लाई डालकर निराकरण सुनिश्चित करें। हीट एण्ड रन प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित विभागों को समन्वय के साथ प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
क्रमांक-03/दिसम्बर/2025