महिला एवं बाल विकास विभाग दरभा के कर्मचारी द्वारा आंगनबाड़ी हेतु रेडी-टू-ईट (RTE) सामग्री की अवैध बिक्री
बस्तर जिले के दरभा महिला एवं बाल विकास परियोजना दरभा के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित की जाने वाली रेडी-टू-ईट (RTE) पोषण सामग्री की अवैध बिक्री किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 120 बोरी RTE सामग्री को जगदलपुर में बाजार में बेचने के उद्देश्य से ले जाया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सामग्री की आपूर्ति महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी श्री जितेन्द्र यादव एवं श्री महादेव नाग के द्वारा की गई है। यह कृत्य अत्यंत गंभीर अनियमितता, शासकीय योजना का दुरुपयोग तथा आंगनबाड़ी हितग्राहियों के अधिकारों का हनन है।
प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए दोषियों के विरुद्ध यथोचित विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर रोक लग सके।