जुन्नारदेव के अंतर्गत बूथ क्रमांक 195 के ग्राम पंचायत पालाचौरई में जनता की चौपाल
पालाचौरई में जनता की चौपाल
जुन्नारदेव के अंतर्गत बूथ क्रमांक 195 के ग्राम पंचायत पालाचौरई में जानकारी के मुताबिक जनता चौपाल के माध्यम से सुनी समस्या वार्ड पर पहुंचकर सरपंच मुकेश उईके और सचिव चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवकुमार राय मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू ने वार्ड में पहुंचकर जनता की सुनी समस्या को लेकर 16 और 17 वार्ड का किया भ्रमण जहां देखा गया की कुए की सफाई ,नाली की सफाई, स्टेट लाइट,नालियों का निर्माण, सीसी रोड, निर्माण कार्यों को लेकर जनता से की चर्चा ग्रामीण क्षेत्र में कैसे विकास किया जाए जिसको लेकर मंथन किया गया।