
गोरखपुर — पूर्वी उत्तर प्रदेश का नया औद्योगिक केंद्र बनकर उभर रहा है
गोरखपुर — पूर्वी उत्तर प्रदेश का नया औद्योगिक केंद्र बनकर उभर रहा है
गोरखपुर अब न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश का एक प्रमुख औद्योगिक निवेश केंद्र बनता जा रहा है। देश और दुनिया के बड़े-बड़े उद्यमियों का रुख अब तेजी से गोरखपुर की ओर हो रहा है, जिससे प्रदेश की औद्योगिक छवि और अधिक मजबूत हो रही है।
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) के 36वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरती पर औद्योगिक विकास की नई गाथा लिखी गई।
कार्यक्रम के दौरान ₹408 करोड़ की लागत से 114 निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
इसके साथ ही एक भव्य ट्रेड शो एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया तथा ₹6,139 करोड़ की निवेश परियोजनाओं से सम्बंधित 115 औद्योगिक इकाइयों को भूखंड आवंटन-पत्र वितरित किए गए।
यह आयोजन न केवल गोरखपुर, बल्कि संपूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
सभी उद्यमियों, निवेशकों और जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
गीडा परिवार को भी उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए अनंत शुभकामनाएँ।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को हरे कृष्णा एसोसिएट्स की ओर से कोटि-कोटि बधाई एवं आभार।
रिपोर्टर — कमलेश शर्मा
मेहंदवल, संत कबीर नगर