
सिरौलीकलां में एसएसपी व डीडीए की संयुक्त कार्रवाई: धार्मिक स्थल सील, चार भवनों के बिजली कनेक्शन काटे
रुद्रपुर - सिरौलीकलां क्षेत्र में अवैध निर्माण और अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा और जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की टीम ने रविवार सुबह मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल को सील कर दिया गया, जबकि चार भवनों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए।
डीडीए उपाध्यक्ष जय किशन और सचिव पंकज उपाध्याय ने एसएसपी के साथ पूरे क्षेत्र का सर्वे किया। उपाध्यक्ष ने बताया कि इंदिरानगर कॉलोनी में करीब 40 निर्माणाधीन भवन बिना स्वीकृत नक्शों के तैयार किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर अवैध बिजली कनेक्शन भी पकड़े गए हैं। स्थिति की निगरानी के लिए ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है।
डीडीए सचिव ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश लोग स्टाम्प पर जमीन खरीदकर भवन निर्माण कर रहे हैं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। निर्माणाधीन भवनों के मालिकों को सुनवाई का अवसर देने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं क्षेत्र में स्थित तालाब की सुरक्षा के लिए जल्द ही तारबाड़ करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस दौरान टीम ने एक धार्मिक स्थल के निर्माण में अनियमितता मिलने पर उसका बिजली कनेक्शन काटकर उसे सील कर दिया।
ऊर्जा निगम के एसडीओ दिनेश चंद गुरुरानी ने बताया कि एक व्यक्ति के खिलाफ पुलभट्टा थाने में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी कार्रवाई में दो घरों के मीटर भी उखाड़े गए। घरेलू कनेक्शन से स्कूल संचालित करने पर जुर्माने की संस्तुति की गई है। बरातघर से निर्माणाधीन मकान को बिजली सप्लाई देने पर भी कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम गौरव पांडे समेत राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही।