logo

विचारपुर मिनी ब्राजील के संस्थापक कोच रईस अहमद व बालाघाट जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ियों का नवोदय विद्यालय वारासिवनी में भव्य सम्मान।

प्राचार्य रणवीर सिंह (नवेवा) के राष्ट्रीय संगठन सचिव अयाज अंसारी द्वारा भव्य स्वागत किया गया

वारासिवनी (बालाघाट), दिनांक 27 नवंबर 2025।
जवाहर नवोदय विद्यालय पीएम श्री स्कूल वारासिवनी में “गति निर्धारक” कार्यक्रम के अंतर्गत विचारपुर मिनी ब्राज़ील के संस्थापक, सहायक संचालक खेल, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी (एनआईएस) प्रशिक्षित फुटबॉल कोच रईस अहमद तथा बालाघाट जिले एवं नवोदय विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में स्थानीय खेल जगत सहित शिक्षा संसार में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी बालाघाट (एसडीओपी) श्री अभिषेक चौधरी और विद्यालय के प्राचार्य श्री रणवीर सिंह द्वारा कोच रईस अहमद तथा जर्मनी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मिनी ब्राज़ील विचारपुर के होनहार खिलाड़ियों को प्रतीक-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित राष्ट्रीय संगठन सचिव अयाज अंसारी द्वारा अतिथियों और खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, जो समारोह की गरिमा में चार चांद लगा गया।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों ने कोच रईस अहमद के अदम्य संकल्प, अथक परिश्रम और निरंतर समर्पण की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि—
“विचारपुर जैसे आदिवासी अंचल में सीमित संसाधनों के बावजूद कोच रईस अहमद ने बालक-बालिकाओं में छिपी खेल प्रतिभा को पहचानकर लगभग 70 से 80 राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए हैं। यह कार्य न केवल प्रशंसनीय है बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

प्राचार्य रणवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोच रईस अहमद ने विचारपुर जैसी छोटी बस्ती को आज खेल की दुनिया के मानचित्र पर स्थापित कर दिया है। इसी समर्पण का परिणाम है कि आज पूरा गांव ‘मिनी ब्राज़ील’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि कोच रईस के अनुशासन, सेवा भाव और बच्चों के भविष्य निर्माण के प्रति उनकी गहरी निष्ठा ने यहां के बच्चों को खेल, शिक्षा और व्यक्तित्व विकास—तीनों क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यही कारण है कि आज इस प्रयास की चर्चा न केवल प्रदेश में बल्कि देश और विदेश तक हो रही है।

कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया गया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ‘मन की बात’ सहित कई मंचों पर विचारपुर मिनी ब्राज़ील की इस मिसाल का उल्लेख करते हुए यहां के खिलाड़ियों और कोच के प्रयासों की सराहना की है। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के सहयोग से यहां के खिलाड़ियों को जर्मनी जैसी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण भूमि पर कौशल निखारने का अभूतपूर्व अवसर मिला है। यह अवसर सिर्फ प्रतिभा का परिणाम नहीं, बल्कि उन निरंतर संघर्षों का सम्मान है जो ग्रामीण अंचल में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित वीरेंद्र बैगा सहित जर्मनी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी खिलाड़ी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों के विजयी मुस्कान और माता-पिता के गर्व से भरे चेहरे ने इस पल को और भी ऐतिहासिक बना दिया। विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट, उत्साह के स्वर और भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण से गूंज उठा।

सम्मान समारोह में विद्यालय स्टाफ, प्रशिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अयाज़ अंसारी द्वारा अत्यंत कुशलता और औपचारिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अयाज़ अंसारी सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समापन अवसर पर दीपेश जैन और अयाज अंसारी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह कार्यक्रम केवल सम्मान का नहीं, बल्कि एक आदर्श कथा का साक्षी था—जहां संसाधनों की कमी ने प्रतिभा को नहीं रोका, बल्कि एक कोच की दृष्टि, अनुशासन और अथक प्रयासों ने आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को वैश्विक मंच तक पहुंचने की राह दिखा दी। विचारपुर मिनी ब्राजील सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारत के ग्रामीण खेल आंदोलन की जीवित प्रेरणा बन चुका है।

116
3760 views