logo

घुघली में नीलगाय के मांस की तस्करी का खुलासा, तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार



महराजगंज/घुघली।
घुघली पुलिस ने बीती देर रात प्रतिबंधित जंगली जानवरों के मांस की अवैध तस्करी का खुलासा करते हुए तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई घुघली बुजुर्ग घाट के पास उस समय की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी के उस पार कुशीनगर नगर क्षेत्र में नीलगाय का वध कर उसका मांस बोरियों में भरकर महराजगंज की ओर लाया जा रहा है।

सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अशोक कुमार गिरि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घाट पर निगरानी बढ़ा दी। कुछ ही देर बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से नीलगाय के मांस से भरी दो बोरियां, तीन चाकू और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान बिरैचा टोला नौका निवासी सद्दाम, बिरैचा टोला सेमरहना निवासी अब्दुल हसन और इसराफिल के रूप में हुई।

घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

4
89 views