logo

बी ग्रुप ने जीता 2025 का अंताक्षरी खिताब।


बी ग्रुप ने जीता 2025 का अंताक्षरी खिताब

रिपोर्टर - भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

संगीत साधना का पहला प्रयास सार्थक एवं सराहनीय रहा* उम्मीद से हट कर कार्यक्रम सफल एवं शानदार रहा जिले में पहला ऐसा अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस की सभी ने प्रशंसा की
संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी द्वारा समय समय पर विशेष अनूठे आयोजन किए जाते रहे है,आज शाम को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस ने बी ग्रुप के लीडर संजय मेन ने खिताब जीता उन्होंने A ग्रुप को 5 अंकों से पराजित कर मेडल अपने टीम के नाम किया B ग्रुप के लीडर सुदामा इंगले ने अपनी हार स्वीकार कर सभी B ग्रुप के सदस्यों को बधाई प्रेषित की। एक से बढ़कर एक गीत कभी सुने नहीं होंगे ऐसे गीत अंताक्षरी में आज सुनने को मिले सभी ने बहुत आनंद लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया निर्णायक एवं अथिति के रूप में वरिष्ठ सदस्य ठाकुर वीरेंद्र सिंह चित्रकार उपस्थित थे उन्होंने एहम भूमिका निभाई।
अध्यक्ष विलास गोसावी ने विजेता टीम का स्वागत किया एवं मेडल देकर सम्मानित किया
अंत में राष्ट्रीय गान जनगणमन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

19
467 views