
लखनऊ महानगर की पांचों विधानसभा सीटों पर SIR के सशक्त क्रियान्वयन हेतु हुई महत्वपूर्ण बैठक, अखिलेश यादव ने अभिषेक मिश्रा को बनाया प्रभारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा लखनऊ महानगर की सभी पाँच विधानसभा सीटों पर SIR (Samajwadi Initiative for Reform) के सशक्त और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नई ज़िम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है। इसी क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अभिषेक मिश्रा को महत्वपूर्ण दायित्व देते हुए महानगर प्रभारी नियुक्त किया गया। उनके कार्यभार संभालने के पश्चात लखनऊ महानगर कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर संगठन की कार्ययोजना और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के प्रतिनिधि और विधानसभा स्तर के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। डॉ. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि SIR के माध्यम से समाजवादी पार्टी जनता के बीच अपनी नीतियों, योजनाओं और संघर्षों को अधिक प्रभावी ढंग से स्थापित करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाया जाएगा और युवाओं, महिलाओं तथा वंचित वर्गों तक संगठन की पहुँच बढ़ाई जाएगी।
इस अवसर पर नेताओं ने बताया कि समाजवादी पार्टी की नीतियाँ आम जनता की आकांक्षाओं से जुड़ी हैं और 2025–26 की राजनीतिक परिस्थितियों में SIR मॉडल पार्टी की मजबूती का आधार बनेगा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि महानगर स्तर पर नियमित समीक्षा की जाएगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष टीम गठित की जाएगी, जो स्थानीय समस्याओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों को तेज़ी देगी।
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाकर आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी को अधिकतम सफलता दिलाई जाएगी।
लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ