Ek bar fir se badaun ki Beti rabiya Ansari ne badaun Ka Kiya Naam Roshan
कस्बा उसहैत निवासी जहीर अहमद की बेटी राबिया अंसारी ने केजीएमयू लखनऊ के तकनीकी अधिकारी नेत्र विज्ञान की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही एम्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे देश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। राबिया को एक माह में दो जगह से नियुक्ति नियुक्ति पत्र प्राप्त होने से घर और परिवार में खुशी का माहौल है। बदायूँ की इस बेटी को आप भी शुभकामनायें दे सकते है...