logo

गुरुआ बाजार जाम से बेहाल, अतिक्रमण बना बड़ी समस्या!!

गुरुआ बाजार जाम से बेहाल, अतिक्रमण बना बड़ी समस्या!!

गुरुआ बाजार: जाम से निजात की जरूरत

गुरुआ बाजार में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। अतिक्रमण, अनियंत्रित ट्रैफिक और प्रशासनिक लापरवाही के कारण लोगों को रोज़ाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य समस्याएं:

सड़क पर दुकानों का अतिक्रमण

वाहनों की भीड़ से लगातार जाम

पैदल चलने वालों को मुश्किल

एंबुलेंस जैसी सेवाओं में बाधा

वर्षों से प्रशासनिक कार्रवाई का अभाव

जनता की मांगें:

तुरंत अतिक्रमण हटाया जाए

ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती

पार्किंग की अलग व्यवस्था

दुकानदारों को अनुशासन में लाया जाए

सुझाव:

वन-वे सिस्टम लागू

रोज़ाना ट्रैफिक मॉनिटरिंग

बाजार में साफ-सुथरा और व्यवस्थित रास्ता बनाया जाए।

साभार : Hindustan

0
25 views