मेरी ‘पार्टनर’ आधी भारतीय है, बेटे का मध्य नाम शेखर रखा है: मस्क
न्यूयॉर्क: एक दिसंबर (भाषा) ‘स्पेसएक्स’ के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनकी साथी शिवोन जिलिस ‘‘आधी भारतीय’’ हैं और उन्होंने अपने एक बच्चे का मध्य नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा है।