logo

प्रयागराज। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज की महत्वपूर्ण बैठक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब वर्ष 2026 का चुनाव घोषित....

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब वर्ष 2026 का चुनाव घोषित। संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने चुनाव की घोषणा की। 7 दिसम्बर तक नामांकन व 10 को मतदान की तिथि घोषित।
प्रयागराज। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नारद सभागार में क्लब के संस्थापक संयोजक वीरेंद्र पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025 की कार्यकारिणी को क्लब की परंपरा के अनुसार भंग किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। साथ ही नई कार्यकारिणी के चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी सदस्यों को विस्तृत रूप से दी गई।

संयोजक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि क्लब की स्थापना वर्ष 2007 से अब तक हर वर्ष नियमित रूप से चुनाव आयोजित होते आए हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नए अध्यक्ष व सचिव पद हेतु सदस्यों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक सदस्य 7 दिसंबर तक अपना नाम प्रस्तावित कर सकते हैं। कोर कमेटी 10 दिसंबर तक नामों पर विचार कर मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी पद पर एक से अधिक नामांकन प्राप्त होते हैं, तो चुनाव कराया जाएगा, जबकि एक ही नाम होने की स्थिति में उम्मीदवार निर्विरोध चुना जाएगा। अध्यक्ष और सचिव पद के परिणाम 10 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

बैठक के दौरान संस्थापक संयोजक वीरेंद्र पाठक ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि 6 दिसंबर, रविवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। डीएसए ग्राउंड में होने वाले इस मैत्रीपूर्ण टूर्नामेंट में पत्रकारिता से जुड़े चार टीमें भाग लेंगी। उन्होंने शहर के खेलप्रेमियों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में पहुँचकर पत्रकारों का उत्साहवर्धन करें।

बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान सचिव कुलदीप शुक्ला, वर्तमान कार्यकारिणी अध्यक्ष सैयद मोहम्मद आमिर, पूर्व सचिव पवन पटेल, विशाल श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, मोहम्मद शकील, राजिक खान, सौरभ, आयुष श्रीवास्तव, आरिज खान, राकेश पांडेय, कुलदीप सिंह, अनवर खान, विलास गुप्ता, शिशिर गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शमशाद खान, डॉ जैद उल्लाह, रचना त्रिवेदी, भालचंद्र पांडे, शिवांगी समेत बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

1
88 views