logo

रिछोहा ग्रामीणों का बिजली समस्या के विरोध में धरना, पुलिस ने रोका तो गांव में ही बैठ गये धरने पर।

आगरा/जगनेर ब्लॉक
जगनेर बिजली घर पर विधुत कर्मियों से हुए विवाद में विभाग द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में रविवार को रिछोहा ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने जगनेर बिजलीघर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में ही सड़क किनारे धरना शुरू कर दिया।
धरने की सूचना मिलते ही फतेहपुर सीकरी के भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने पूर्व विधायक महेश गोयल को ग्रामीणों को समझाने भेजा। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से शिकायत की कि खेतों में सिंचाई के लिए बिजली नहीं आती, आती भी है तो लो वोल्टेज की वजह से मोटरें नहीं चल पातीं और फसलें बर्बाद हो रही हैं।
प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र गुर्जर ने बताया कि परसों बिजलीघर केवल लो वोल्टेज की शिकायत करने गए थे, लेकिन अधिकारियों ने बिना सुने बकाया बिल दिखाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पूर्व प्रधान लख्खो और जिला पंचायत सदस्य महावीर सिंह गुर्जर ने कहा कि बुजुर्गों व प्रधानों के साथ बिजली कर्मियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे विवाद बढ़ा और मुकदमा ठोंक दिया गया। ग्रामीण बोले, “एक मुकदमा हो या हजार, हम अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।”
पूर्व विधायक महेश गोयल ने चार-छह ग्रामीणों को अगले दिन खुद साथ लेकर एमडी कार्यालय जाने और पूरी बिजली व वोल्टेज सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर बात नहीं बनी तो वह स्वयं ग्रामीणों के साथ एमडी दफ्तर पर धरना देंगे। मुकदमे वापस लेने के लिए भी बात करेंगे। फिलहाल दो शिफ्ट में बिजली देने पर अधिकारिओ से बात हो गयी है.सांसद राजकुमार चाहर ने भी अधिकारियों से सिंचाई के मौसम में विशेष ध्यान रखने को कहा है।
विद्युत विभाग के एक्सईएन रामसेवक राम ने बताया कि गांव में वोल्टेज की वास्तविक समस्या है। ट्रांसफार्मर पर काम चल रहा है, लोड बढ़ाया जा रहा है और एक महीने में समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
वही थाना प्रभारी सुभाष चंद नें बताया कि ग्रामीणों ने अपनी तरफ से शिकायत पत्र दिया है जाँच कर कार्यवाही कि जायेगी ।

11
519 views