logo

शारदा विहार का कब होगा उद्धार

शारदा विहार कोरबा शहर में पॉस एरिया एवं ह्रदय स्थल है जहाँ रेलवे स्टेशन बस स्टेशन मेडिकल शॉप मेन मार्केट 1 किलोमीटर नज़दीक है
आज से कुछ वर्षों पहले यहाँ की बसावट कम थी लेकिन कुछ ही समय में पूरा शारदा विहार लगभग भर गया है कुछ ख़ास जगह नहीं बची है।
आवाजाही के लिए मैन रोड जो है एक रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुज़रती है जो रेलवे लाइन बुधवारी पावर प्लांट में गई है।शुरुआत में बहुत कम ट्रेने गुज़रती थी जिससे आवागमन बाधित नहीं होता था।पर कुछ समय से पूरे टाइम ट्रेन का आना जाना है इस बीच आगे मैन रेलवे लाइन होने की वजह से शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे का एक डिब्बा रुक जाता है जिससे घंटों इंतज़ार करना पड़ता है कभी कभी तो ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास तक भी डिब्बे रुके रहते हैं जिससे दोनों रास्ता ब्लॉक हो जाते हैं जिससे आम जनों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लगभग कोरबा शहर का आधा हिस्सा रेलवे क्रॉसिंग के दाएँ बाएँ बसा हुआ है। मानिकपुर ,SBS कॉलोनी,RP नगर, RSS नगर ,MP नगर कोसाबाड़ी, निहारिका राजगामार,बालको और कई हिस्सों को जोड़ता है ।
पब्लिक कई बार इस मामले का संज्ञान कुछ सरकारी ऑफ़िस में एरिया के पार्षदों एवं विधायक तक बात पहुँचा चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ विशेष समाधान नहीं किया गया है।

2
745 views