logo

।। भालुओं की बढ़ती गतिविधियों पर वन विभाग की अपील — ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान तेज।।


पौड़ी गढ़वाल। जिले में भालुओं की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ अपनाने की अपील की है। हाल के दिनों में भालुओं के मानव बस्तियों के पास आने की घटनाएँ बढ़ी हैं, जिसके बाद वन विभाग ने जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। विभागीय टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दे रही हैं।

वन विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं। टीमों द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह साधारण सावधानियाँ अपनाकर मानव-वन्यजीव संघर्ष को काफी हद तक कम किया जा सकता है। विभाग द्वारा पंपलेट वितरण, जन-संपर्क अभियान, जागरूकता बैठकों तथा सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से ग्रामीणों तक जानकारी पहुँचाई जा रही है।

वन प्रभाग अधिकारी (DFO) अभिमन्यु सिंह ने ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि—

घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ रखें

जंगल या खेत जाते समय हमेशा समूह में जाएं

बच्चों को कभी अकेला न छोड़ें

खाने का कचरा खुले में न फेंकें

किसी भी वन्यजीव की गतिविधि दिखे तो तत्काल 1926 नंबर पर सूचना दें

डीएफओ ने बताया कि खुले में फेंका गया भोजन आदि भालुओं और अन्य वन्यजीवों को मानव बस्ती की ओर आकर्षित करता है, जिससे संघर्ष की स्थितियाँ पैदा होती हैं। इसलिए खाद्य अपशिष्ट को हमेशा सुरक्षित ढंग से नष्ट करना चाहिए।

वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों की सतर्कता ही मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय है। इसलिए विभाग जनता से सहयोग की अपील कर रहा है।

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि—
“आपका सतर्क रहना ही सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है। सभी ग्रामीण वन विभाग के साथ सहयोग कर भालुओं की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें।”

वन विभाग ने जनता से यह भी निवेदन किया है कि वे किसी भी वन्यजीव को उकसाने वाली गतिविधियों से बचें तथा खतरे की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर पहुँचकर विभाग को सूचित करें। विभाग ने आशा जताई कि सामूहिक प्रयासों से मानव-वन्यजीव संघर्ष को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

123
8668 views