logo

कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. एम.एल. ब्रह्मभट्ट व विशिष्ट अतिथि दीओमानी द्विवेदी की उपस्थिति से कार्यक्रम रहा विशेष

लखनऊ। कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में आज बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लेते हुए मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.एल. ब्रह्मभट्ट उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दीओमानी द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होने का अवसर मिला, जहां मुख्य अतिथि डॉ. ब्रह्मभट्ट ने रक्तदान के महत्व और कैंसर संस्थान में इसकी निरंतर आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इससे असंख्य जीवन बचाए जाते हैं।

इस पुण्य कार्य में सहभागिता सुनिश्चित कराने वाले श्री सुरेंद्र मिश्रा भी पूरे समय उपस्थित रहे और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सुरक्षा सहयोगी—श्री दिलीप सिंह, पीएस अमन सिंह, अनिल यादव, सूर्य प्रकाश ‘टिंकू’—सहित कई अन्य युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

पूर्व विधायक दीओमानी द्विवेदी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नियमित रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में भी रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में निरंतर भागीदारी का संकल्प लिया।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

0
88 views