
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*01- दिसम्बर - सोमवार*
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*01- दिसम्बर - सोमवार*
👇
*===============================*
*1.* सिगरेट, गुटखा व पान मसाला पर टैक्स के लिए दो नए विधेयक, GST 28 से बढ़ाकर 40 फीसदी, आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में स्पेशल बिल।
*2.* वंदे मातरम के सहारे बंगाल की राजनीति: BJP-TMC ने बनाई अपनी-अपनी रणनीति, आज संसद सत्र में भी होंगे आमने-सामने।
*3.* शुभेन्दू अधिकारी का दावा-फरवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में फाईनल वोटर लिस्ट जारी होते ही हो जायेगी विधानसभा चुनाव की घोषणा।
*4.* SIR: डायमण्ड हारबर के फलता में मृतक वोटरों के नाम पर फॉर्म जमा होने के BJP के दावे को EC के विशेष ऑब्जर्वर ने नकारा, कहा-नहीं मिली कोई शिकायत।
*5.* SIR: आज BJP विधायकों के साथ CEO दफ्तर जायेंगे शुभेन्दू अधिकारी, कुछ BLO's के पक्षपातपूर्ण रवैये की करेंगे शिकायत।
*6.* SIR: तारकेश्वर के चापाडांगा में भाड़े के एक ही मकान से 50-60 भाड़ेती गायब, भाजपा नेता का बांग्लादेशी होने का दावा।
*7.* कांस्टेबल भर्ती एक्जामः कोन्ननगर के स्कूल में पहुंची नैहट्टी की रिचा कुमार झा को नहीं मिली इन्ट्री, एडमिट कार्ड में 'फिमेल' की जगह लिखा था 'मेल', परीक्षार्थी का दावा-गलती सुधारने के लिए किया था ईमेल, नहीं मिला कोई जवाब।
*8.* मुंबई-हावड़ा मेल में सफर कर रहे बंगाल के यात्री की मौत, राउरकेला पहुंचते ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित।
*9.* बारासातः अशोकनगर में दिवंगत माकपा नेता विजन मुखर्जी का बेडरूम तोड़ नया निर्माण करवा रही थीं बेटियां, खुदाई के दौरान मिली दो खोपड़ी सहित कई हड्डियां, तृणमूल बोली-जमीन से निकल रहा CPM का कलंकित इतिहास।
*10.* राजस्थानः झुंझुनूं में 16 कारों को फूंकने वाले मास्टरमाइंड के मामा-भांजा गिरफ्तार, एक आरोपी के घर चला बुलडोजर।
*11.* बिहार: जीजा-साली की लुटेरी जोड़ी अरेस्ट! हर शाम दानापुर से ऑटो बुक कर सुनसान जगह ले जाकर करते थे लूटपाट।
*12.* ग्वालियर में पति कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी ने पुलिस के साथ मारी रेड, मंडप छोड़कर छूमंतर हुआ दूल्हा जीशान मिर्जा।
*13.* नोएडा जिला अस्पताल में HIV पॉजिटिव माताओं ने 12 बच्चों को दिया जन्म, सभी नवजातों की HIV रिपोर्ट नेगेटिव।
*14.* बिहार में सियासी भूचाल! चिराग पासवान बोले- महागठबंधन के कई विधायक NDA के सम्पर्क में, कांग्रेस ने बताया शिगूफा।
*15.* प्रिंट मीडिया विज्ञापनों के लिए सरकारी दरों में 26% की बढ़ोतरी, केंद्र ने दी मंजूरी।
*16.* IND vs SA: विराट कोहली घर में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर को फिर पीछे छोड़ा।
*============================*