
थाना खमरिया क्षेत्र में एक ही रात तीन बड़ी चोरियां
• एक घर से तीन लाख दूसरे घर से एक लाख की नगदी–जेवरात समेत लाखों का सामान पार, तीसरे घर सिर्फ बैग तक रहे सीमित, बढ़ती चोरियों से खौफ
लखीमपुर, खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। बीती 28/29 की रात चोरों ने थाने से करीब दो तीन किलोमीटर के दायरे में बसे एक ही गांव में तीन घरों को निशाना बनाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मंदुरा मजरा रोटिहा निवासी गिरधर गोपाल के घर हुई चोरी ने गांव में दहशत फैला दी है। पीड़ित गिरधर गोपाल ने अपनी तहरीर में बताया कि रात में चोर छत के रास्ते घर में घुसे। कमरे का ताला तोड़कर दो बड़े और एक छोटे बक्से का ताला तोड़ उसे खंगालते हुए चोर करीब 3 लाख रुपये के जेवरात और नगदी उठा ले गए। चोरी हुए जेवरों में 4 जोड़ी चांदी की पायल, 12 जोड़ी मीना, दो सोने के फूल, दो पेंडल, सोने की सुई-धागा लटकन, चार चांदी की अंगूठियां और 10 हजार रुपये नकद शामिल हैं।
परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना वाली रात पीड़ित का बेटा, जो हाल ही में सड़क हादसे में घायल हुआ था, जो दूसरे कमरे में लेटा था। चोरों ने बाहर से उसके कमरे की कुंडी लगा दी। परिवार के अन्य सदस्य जानवरों के पास बाहर सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने दूसरे कमरे पूरी वारदात को अंजाम दिया। सुबह करीब 5 बजे परिजन जागे तो घटना का पता चला।
वही ग्रामीणों ने बताया कि गिरधर गोपाल के अलावा संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार के घर से भी चोर एक लाख से अधिक के जेवर व नगदी ले गए। वहीं तीसरी वारदात राहुल के घर हुई, जहां चोर छत के रास्ते अंदर घुसे और उनका बैग उठा ले गए, हालांकि अन्य सामान नहीं ले जा सके।
घटनाओं की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इसके बाद पीड़ितों ने थाना खमरिया में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
एक ही रात तीन-तीन घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरियों से सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोरी हुए माल को ढूंढने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी सहित रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।