
रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी, अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आमंत्रित किए गए आवेदनों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। कोसीर विकासखंड अंतर्गत कोसीर सतनामीपारा, कोसीर नयाबस्ती, बटाऊपाली A-2, बरदुला-3, पचपेडी-2, गोडीहारी-4, गोडीहारी-1, साल्हे-2 और खैरा छोटे-2 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्राप्त आवेदनों की समिति द्वारा सूक्ष्म जांच के बाद अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी कर दिया गया है।
जारी पत्रक के अनुसार जिन भी अभ्यर्थियों को अंक, योग्यता, अनुभव अथवा किसी अन्य बिंदु पर आपत्ति है, वे 4 दिसंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक दावा–आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोसीर (जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़) में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होना होगा।
कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि दावा–आपत्ति केवल वही अभ्यर्थी कर सकेंगे जिनका नाम अनंतिम सूची में शामिल है और दावा–आपत्ति के साथ केवल पूर्व में जमा किए गए दस्तावेजों के प्रमाण स्वीकार होंगे। किसी भी प्रकार का नया दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आंगनबाड़ी विभाग ने अभ्यर्थियों से समय-सीमा के भीतर उपस्थित होकर दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ दावा–आपत्ति प्रस्तुत करने की अपील की है, ताकि आगे की भर्ती प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।