logo

गुरुआ बाजार में चोर धराया, भीड़ ने की जमकर धुनाई!



गुरुआ बस स्टैंड स्थित जूता-चप्पल दुकान में आज चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। दुकान मालिक कमलेश दस जब बाहर काम में व्यस्त थे, तभी एक युवक चुपके से दुकान में घुसकर पैसे रखने वाले बक्से से हजारों रुपए उड़ा ले गया।

उसी समय पास खड़े एक युवक ने चोरी करते देख लिया और शोर मचाने लगा। आवाज सुनते ही दुकान मालिक और आसपास के लोग दौड़े और भाग रहे चोर को पकड़ लिया।

भीड़ ने मौके पर चोर की जमकर धुनाई की। बाद में लोगों ने बताया कि पकड़ा गया युवक आमस का रहने वाला है और चोरी करने के इरादे से गुरुआ बाजार में घूम रहा था।

स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर गुरुआ पुलिस के हवाले कर दिया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।

11
617 views