logo

सिंगरौली में मेडिकल माफिया पर गंभीर आरोप सामने आए है

सिंगरौली में मेडिकल माफिया पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। हीरावती हॉस्पिटल में इलाज करवाने पहुंचीं सुखमंती शाह की रिपोर्ट में खेल का खुलासा हुआ है। 15 नवंबर को सामान्य स्थिति में होने के बावजूद अस्पताल ने 16 नवंबर को क्रिएटिनिन 4.3 बताकर परिवार को दहशत में डाल दिया।

परिजन जब रिपोर्ट की सच्चाई जानने जबलपुर पहुंचे तो दोबारा जांच में क्रिएटिनिन 0.9 निकला—दो बार। डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि मरीज बिल्कुल स्वस्थ है।

परिवार का आरोप है कि गलत रिपोर्ट सामने आने के बाद डॉक्टर राजेश बैस ने फोन उठाना और जवाब देना बंद कर दिया। पीड़ितों ने इसे “सीधी लूट” बताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की है।

मामला जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर मरीजों की जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ कब तक चलता रहेगा?
#AIMAMEDIA NEWS #SINGRAULI MADHYA PRADESH

1
552 views