logo

नेत्र जांच शिविर आयोजित


सिल्ली - लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट एवं सेवा भारती सिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 30 नवम्बर को सिल्ली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है |
शिविर में नेत्र रोग के 72 लोगों की जांच हुई| जांच उपरांत 31 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिनका ऑपरेशन 1 दिसम्बर को निरामया अस्पताल रांची में किया जाएगा | शिविर को सफल बनाने में प्रवीण अगरवाल ,स्वरूप दत्ता , जगदीश गोराई, प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत रविदास , ऋषिकेश सोनार , राहुल भद्रा , आयुष अग्रवाल, एलिजाबेथ दीदी , दिलीप दे , अमर अग्रवाल आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा...

142
7834 views