logo

पुरवी चंपारण के केसारिया में अबू मार्ट के पास कल, दिनांक 29 नवंबर को रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसा हुआ...

पुरवी चंपारण के केसारिया में अबू मार्ट के पास कल, दिनांक 29 नवंबर को रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ था, वह ख़जुरिया का रहने वाला था। वह लगभग 10–15 मिनट तक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। लोग सिर्फ फोटो और वीडियो बनाते रहे।

इसी बीच केसारिया के पाठक जी और कुंडवा के नूमान ख़ान ने इंसानियत दिखाते हुए उसे अपनी गाड़ी में उठाकर अस्पताल पहुँचाया। जानकारी के अनुसार, उसी रात उस व्यक्ति की मौत हो गई।

ऐसे हादसों में हमें मदद करने की सोच रखनी चाहिए।

0
0 views