logo

IAS संतोष वर्मा बयान विवाद: JAYS खुलकर वर्मा के समर्थन में, इंदौर में रविवार को बड़ा प्रदर्शन पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम सौपा




IAS संतोष वर्मा के बयान को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उनके समर्थन में आदिवासी संगठन ‘जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS)’ खुलकर सामने आ चुका है।

पिछले दिनों अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा द्वारा सामाजिक समरसता पर दिए गए बयान को कुछ लोगों द्वारा तोड़–मरोड़कर पेश किया जा रहा है, जिसके कारण अनावश्यक विवाद खड़ा किया गया है। इस पूरे मामले में अब जयस संगठन खुलकर संतोष वर्मा के समर्थन में आ चुका है।

जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि संतोष वर्मा के बयान की पूरी व्याख्या को गलत दिशा में ले जाया गया है। वर्मा  ने किसी भी समाज की बहन–बेटियों का अपमान नहीं किया है। उन्होंने सामाजिक सौहार्द और समरसता की बात करते हुए रोटी-बेटी व्यवहार’ का उदाहरण दिया था। उनका स्पष्ट कहना था कि— “जब तक ऊँची जाति और निम्न जाति के परिवारों के बीच रोटी-बेटी (सामाजिक और वैवाहिक) संबंध स्थापित नहीं होते, तब तक आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की बात करना उचित नहीं है। वर्तमान में जैसा आरक्षण का प्रावधान है, वह जारी रहना चाहिए।”
एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा ने बताया कि संतोष वर्मा जी के समर्थन में ST, SC, OBC और Minority समाज मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इसी के तहत रविवार को इंदौर में हजारों की संख्या में समाजजन क्रांतिसूर्य टंट्या भील चौराहा से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मांगें शामिल रहेंगी—
1.IAS संतोष वर्मा को जारी नोटिस वापस लिया जाए।

2.संतोष वर्मा को धमकियाँ देने वालों पर FIR दर्ज की जाए।

3. ⁠मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरक्षित वर्ग SC,ST,OBC को कुत्ता, गधा, मक्खी, कौवा कहकर अपमानित करने पर एफ़आईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए!

4. संविधान व डॉ भीमराब अंबेडकर का अपमान करने वाले अनिल मिश्रा पर FIR दर्ज की जाए।

5. प्रदेश में सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने की ठोस कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर जयस, अजाक्स, आकास, जयस छात्र संगठन, दलित,आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग के संगठन शामिल हुए। जिसमे जयस प्रदेश अध्यक्ष पवन डावर, जयस छात्र संगठन प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल बघेल, अजाक्स जिला अध्यक्ष करण भगत, जयस छात्र संगठन जिला अध्यक्ष पवन अहिरवार, जयस उपाध्यक्ष मनोज भाभर लखन बामनिया, सुरेन्द्र बामनिया, सोहन, आशीष, मगन, विशाल, रोहित सहित सेकड़ो लोग शामिल हुए।
एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा
राष्ट्रीय अध्यक्ष – जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति)

31
7149 views